धड़ से अलग सिर की तस्वीर दिखाने पर विवाद

ट्यूनीशिया में क्रांति के बाद से कई इलाकों में चरमपंथी सक्रिय हैं

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, ट्यूनीशिया में क्रांति के बाद से कई इलाकों में चरमपंथी सक्रिय हैं

ट्यूनीशिया में एक किशोर के धड़ से अलग किए गए सिर की तस्वीर को प्रसारित करने पर सरकारी टीवी के प्रमुख को हटा दिया गया है.

बंजारा समुदाय से संबंध रखने वाले इस किशोर की इस्लामी चरमपंथियों ने हत्या कर दी थी.

उसकी तस्वीर दिखाने पर सरकारी टीवी चैनल की कड़ी आलोचना हुई, जिसके बाद चैनल प्रमुख मुस्तफा बिन लतैइफ को उनके पद से हटा दिया गया है.

सिदी बौजिद प्रांत के पहाड़ी इलाके में इस किशोर का सिर कलम किया गया था.

चरमपंथियों ने किशोर के साथ मौजूद उसके एक चेचेरे भाई को मजबूर किया कि वो उसका सिर अपने घर ले जाए.

इस्लामी चरमपंथियों ने हाल ही में बंजारों पर आरोप लगाया कि वो सेना के लिए जासूसी करते हैं और चरमपंथियों से जुड़ी जानकारियां सैन्य अफसरों को देते हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें.</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>