बलोच छात्रों की नेता- 'मेरी बारी कभी भी आ सकती है'

पाकिस्तान में बलूचिस्तान छात्र संगठन (बीएसओ) की प्रमुख करीमा बलोच का कहना है कि महिलाओं की भागीदारी ने बलूचिस्तान की लड़ाई को ताक़त दी है.

करीमा बलोच से बीबीसी संवादाता हारून रशीद ने बलूचिस्तान में चल रहे आंदोलन पर बात की.

इमेज स्रोत, Getty

करीमा बलूच का कहना है कि उनके नेता ज़ाहिद बलोच का मार्च 2014 में अपहरण कर लिया गया था और तब से वो ही इस आंदोलन को संभाल रही हैं.

बीएसओ पर कई तरह के आपराधिक मामले दर्ज़ हैं. इस संगठन के रैलियां करने पर एफ़आईआर दर्ज हुए हैं और साथ ही इस पर सुरक्षा बलों की बंदूकें छीनने का भी आरोप है.

करीमा कहती हैं, "ये बेबुनियाद आरोप हैं, हमारा आंदोलन शांतिपूर्ण होता है. बीएसओ का मक़सद बलूचिस्तान की आज़ादी है. इसलिए हमें सरकार की तरफ से निशाना बनाया जा रहा है."

इमेज स्रोत, BBC World Service

उनका कहना है कि उनके कई नेताओं और सेन्ट्रेल कमेटी के सदस्यों का अपहरण किया गया है. चेयरमैन ज़ाकिर मज़ीद 2009 से ही लापता हैं."

करीमा बलोच कहती हैं, "मुझे इस आंदोलन का नेतृत्व करने का गर्व है. जब से हमें मारा जा रहा है, हम छुपकर काम करते हैं. हम सरकार से भी कोई शिकायत नहीं करते हैं क्योंकि इसका फ़ायदा कोई नहीं."

इमेज स्रोत, BaluchSarmachar

"लेकिन किसी छात्र संगठन पर इतनी पाबंदियां नहीं होनी चाहिए. हम दुनिया से मांग करते हैं ये पाबंदियां हटाने के लिए वो पाकिस्तान सरकार पर दबाव डाले".

बलूचिस्तान में अलगाववादियों की ग़ुमशुदगी और कई लोगों की मौत एक बड़ा मुद्दा है. इसके ख़िलाफ़ महिलाओं ने कई बार आंदोलन किया है.

इस पर करीमा बलोच कहती हैं, "हमारे समाज में आंदोलन करने वाली महिलाओं का बड़ा सम्मान है. इन्हीं की वजह से दुनिया को लापता लोगों के बारे में पता चला है."

इमेज स्रोत, Reuters

वो कहती हैं कि इससे दुनिया को पता चला है कि पाकिस्तान में सियासी आवाज़ उठाने वालों का क्या अंजाम होता है.

वो आरोप लगाती हैं, "यहां कथित अपराधियों को अदालत में पेश करने की जगह मारकर फेंक दिया जाता है. इसने मानवाधिकार संगठनों को झकझोर कर रख दिया है."

उनके मुताबिक़, "इस घटना से बलोच समाज संगठित हो रहा है. यहां ऐसा कोई नहीं है जो मारे गए लोगों के नक्शेक़दम पर नहीं चलना चाहता है. हमारा मक़सद एक स्वतंत्र और लोकतांत्रिक बलूचिस्तान हासिल करना है. उसमें महिलाओं की भी शासन में भागीदारी होगी."

इमेज स्रोत, AFP

बलूचिस्तान के तनाव भरे माहौल पर करीमा कहती हैं, "मेरे सामने ही चेयरमैन को उठाकर ले गए थे. मुझे भी हर वक़्त डर लगा रहता है कि कभी भी मेरी बारी आ सकती है."

"वो लोग हमारे पढ़े-लिखे लोगों को ख़त्म करना चाहते हैं. इससे बीएसओ और उसकी किताबों-आर्टिकल की मदद से चल रहे आंदोलन को ख़त्म किया जा सकता है."

करीमा के मुताबिक़ उनके घर पर कई बार हमला हुआ है. कई बार घंटों तक तलाशी हुई है और सुरक्षा बलों ने मारने की भी धमकी दी है.

करीमा बलोच का कहना है कि बलूचिस्तान में ऐसा कई लोगों के साथ हो रहा है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>