बलूचिस्तान में हवाई अड्डे पर हमला

इमेज स्रोत, BBC World Service
पाकिस्तान के बलूचिस्तान के ग्वादर में बंदूकधारियों ने एक छोटे हवाई अड्डे पर हमला कर एक इंजीनियर की हत्या कर दी और एक का अपहरण कर लिया.
पाकिस्तान के नागरिक उड्डयन मंत्रालय के प्रवक्ता परवेज़ जॉर्ज ने बीबीसी उर्दू को बताया कि वहाँ तैनात एक अधिकारी की मौत हो गई जबकि एक इंजीनियर को अग़वा कर लिया गया.
बीबीसी संवाददाता रज़ा हमदनी के मुताबिक स्थानीय अस्पताल ने अग़वा इंजीनियर की लाश मिलने की पुष्टि की है. किसी चरमपंथी संगठन ने इस हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली है.
नगरिक उड्डयन मंत्रालय के प्रवक्ता के मुताबिक क़रीब एक दर्जन बंदूकधारियों ने जिवानी हवाई अड्डे पर हमला किया और रडार उपकरणों को नुक़सान पहुँचाया.
प्रवक्ता के मुताबिक ये एयरपोर्ट उड़ानों के लिए इस्तेमाल नहीं किया जाता था. यहां सिर्फ़ नेविगेशन सिस्टम लगे थे जिनसे उड़ान भरते हवाई जहाज़ को निर्देश दिए जाते हैं.

हमले के बाद बलूचिस्तान प्रांत के सभी हवाई अड्डे पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया.
ग्वादर बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा से क़रीब 1300 किलोमीटर दूर पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिम तट पर है.
पाकिस्तान में हवाई अड्डों पर हमलों का ख़तरा बना रहता है.
पिछले साल जून में कराची हवाई अड्डे पर हुए हमले में 27 लोगों की मौत हो गई थी.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>













