पाकिस्तानी हवाई हमलों में 50 चरमपंथियों की मौत

पाकिस्तानी वायुसेना (फाइल फोटो)

पाकिस्तान की फ़ौज का कहना है कि अफ़ग़ानिस्तान की सीमा के नज़दीक उत्तरी वज़ीरिस्तान क़बाइली इलाके में हवाई हमले में कम से कम 50 चरमपंथी मारे गए हैं.

फ़ौज की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि हमले में विद्रोहियों के गोले-बारूद को भी निशाना बनाया गया है.

इस ख़बर की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं हो पाई है क्योंकि पत्रकारों को उस इलाक़े में जाने की इजाज़त नहीं है.

पाकिस्तान उत्तरी वज़ीरिस्तान में बीते साल जून से तालिबान के ख़िलाफ़ लगातार कार्रवाई कर रहा है.

अधिकारियों का कहना है कि इस मुहिम में अब तक कम से कम 2800 चरमपंथी मारे गए हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>