इसराइल की सुरक्षा हमारी प्राथमिकताः ओबामा

इमेज स्रोत, AP
अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और इसराइली प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतन्याहू के बीच महीनों की खींचतानी के बावजूद दोनों देशों के संबंधों को दोबारा पटरी पर लाने की कोशिश हो रही है.
ओबामा ने कहा कि इसराइल की सुरक्षा अमरीका की प्राथमिकता है. दोनों देशों के बीच 30 अरब डॉलर के सैन्य क़रार पर सहमति भी बनी.
अमरीकी दौरे पर गए नेतन्याहू ने कहा कि वह अमरीका को आश्वासन देना चाहते हैं कि वह फलस्तीनियों के साथ दो राष्ट्र वाले समाधान के लिए प्रतिबद्ध हैं.
प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने अमरीकी राष्ट्रपति ओबामा के साथ कई मुद्दों पर चर्चा की जिसमें ईरान का मुद्दा भी शामिल था.
राष्ट्रपति ओबामा ने स्वीकार किया कि अमरीका और इसराइल के बीच ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर मतभेद हैं.

इमेज स्रोत, AFP
अमरीकी अधिकारियों का कहना है ओबामा को उम्मीद नहीं है कि उनके कार्यकाल के दौरान इसराइल और फलस्तीनियों के बीच कोई शांति समझौता हो पाएगा.
लेकिन उन्हें इस बात की उम्मीद ज़रूर है कि नेतन्याहू बातचीत शुरू करने का आधार ज़रूर तैयार करेंगे.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












