ओबामा ने ख़ारिज की कीस्टोन पाइपलाइन

इमेज स्रोत, AP
अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कनाडा से अमरीका तक बनाए जाने वाली विवादित तेल पाइपलाइन की योजना को ख़ारिज कर दिया है.
उनका कहना है कि कीस्टोन पाइपलाइन राष्ट्रीय हित में नहीं है और इससे अमरीकी अर्थव्यवस्था या देश की ऊर्जा सुरक्षा का भला नहीं होगा.
अमरीकी राष्ट्रपति ने कहा कि इस योजना को मंज़ूरी ऐसे समय में अमरीकी नेतृत्व की कमज़ोरी समझी जाएगी जब जलवायु परिवर्तन के ख़तरनाक दुष्प्रभावों से निपटने के लिए क़दम उठाना ज़रूरी है.
तेल उद्योग काफ़ी समय से इस पाइपलाइन को आगे बढ़ाने में जुटा था. लेकिन पर्यावरणविद् यह कह कर इसका विरोध कर रहे हैं कि इससे पर्यावरण को बहुत नुक़सान होगा.

इमेज स्रोत, Reuters
विपक्षी रिपब्लकिन पार्टी ने ओबामा के फ़ैसले की आलोचना की है.
पार्टी की तरफ़ से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी हासिल करने में जुटे जेब बुश ने इसे अमरीकी अर्थव्यवस्था पर हमला बताया है.
लगभग 1900 किलोमीटर लंबी इस पाइपलाइन लाइन तो कनाडा में अल्बर्टा से अमरीका के नेब्रास्का में स्टील सिटी तक बिछाया जाना था.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












