जॉर्डन: दो अमरीकियों की गोली मारकर हत्या

एम्बुलेंस

इमेज स्रोत, AP

अधिकारियों का कहना है कि जॉर्डन के एक पुलिसकर्मी ने राजधानी अम्मान के बाहरी इलाके में पुलिस ट्रेनिंग सेंटर पर गोलियां चलाई जिसमें अमरीका के दो जबकि दक्षिण अफ्रीका और जॉर्डन का एक-एक व्यक्ति मारा गया है.

वॉशिंगटन स्थित जॉर्डन के दूतावास का कहना है कि सुरक्षाकर्मियों ने हमलावर को गोली मार दी लेकिन तब तक वह पांच और लोगों को ज़ख्मी कर चुका था.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने जॉर्डन के सुरक्षा सूत्रों के हवाले से ख़बर दी है कि हमला करने वाला व्यक्ति कैप्टन रैंक का सीनियर ट्रेनर था.

ज़ख़्मी हुए लोगों में अमरीका के दो और जॉर्डन के तीन नागरिक शामिल हैं.

अम्मान में अमरीकी दूतावास ने हमला और हताहतों की संख्या की पुष्टि की है.

राष्ट्रपति बराक ओबामा का कहना है कि अमरीका इस हमले को 'बहुत गंभीरता से' ले रहा है.

जॉर्डन इंटरनेशनल पुलिस ट्रेंनिंग सेंटर

इमेज स्रोत, AFP

जॉर्डन इंटरनेशनल पुलिस ट्रेंनिंग सेंटर को अमरीकी से वित्तीय मदद मिलती है जहां मुख़्यतौर पर फ़लस्तीनी और इराक़ी अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाता है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>