'रेहाम इमरान पर हाथ नहीं उठाती थीं'

इमेज स्रोत, IMRAN KHAN OFFICIAL
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ पार्टी ने इन ख़बरों को पूरी तरह ग़लत बताया है कि पार्टी प्रमुख इमरान ख़ान पर उनकी पत्नी रेहाम ख़ान हाथ उठाती थीं.
हाल ही में इमरान ख़ान और रेहाम ने तलाक़ लेने का फ़ैसला किया है. ऐसे में पाकिस्तानी मीडिया में तलाक के कारणों को लेकर कई क़यास चल रहे हैं.
इमरान ख़ान की प्रवक्ता शीरिन मज़ारी ने एक बयान जारी कर कहा है कि इमरान ख़ान और रेहाम खान, उनके बच्चे और उनके परिवार अलग होने की प्रक्रिया से गुज़र रहे हैं और ऐसे में मीडिया में चल रहे क़यास और अफवाहें निराशाजनक और अफ़सोसनाक हैं.
उन्होंने मीडिया में चल रहे इन क़यासों को पूरी तरह ग़लत बताया कि रेहाम ख़ान कैश वसूली करती थीं. उन्होंने इन ख़बरों को भी बेबुनियाद क़रार दिया कि रेहाम ख़ान इमरान पर हाथ उठाती थीं.
उन्होंने ये भी साफ़ किया कि इमरान और रेहाम के तलाक़ से तहरीक-ए-इंसाफ़ पार्टी के किसी नेता का लेना-देना नहीं है.
इमरान और रेहाम ख़ान ने इसी साल जनवरी में शादी की थी और इसके लगभग 10 महीने बाद उन्होंने अलग होने का फ़ैसला किया है.

इमेज स्रोत, Twitter
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>








