तनाव के बीच तुर्की में आम चुनाव जारी

इमेज स्रोत, Reuters
राजनीतिक तनाव के बीच रविवार को तुर्की में संसद की 550 सीटों के लिए मतदान हो रहे हैं.
तुर्की के राष्ट्रपति रजप तैयप अर्दोआन ने वादा किया है कि चुनाव में उनकी पार्टी एकेपी को बहुमत मिला तो वो स्थाई सरकार देंगे.
जस्टिस एंड डेवेलपमेंट पार्टी (एकेपी) को पिछले चुनावों में हार मिली थी.
प्रमुख विपक्षी पार्टी कुर्दों की पार्टी पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (एचडीपी) के नेता सेलाहातिन दिमित्रास ने आरोप लगाया है कि यदि रजप तैयप अर्दोगान को स्पष्ट बहुमत मिला तो वे और भी ज़्यादा दबंग हो जाएंगे.
तुर्की में इसी साल जून में हुए आम चुनाव में किसी भी पार्टी को बहुमत
नहीं मिला था और सरकार बनाने के लिए गठबंधन की कोशिश भी असफल रही थीं.

इमेज स्रोत, Reuters
इसके बाद नए सिरे से चुनाव कराने का फ़ैसला लिया गया.

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज स्रोत, AP
तुर्की में सुरक्षा एक प्रमुख मुद्दा है. वहां हाल के दिनों में लगातार हो रहे चरमपंथी हमलों में कई लोगों की जान जा चुकी है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>क्लिक करें. <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और ट्<link type="page"><caption> विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>














