तुर्की: कुर्द पार्टी के समर्थक बने मंत्री

तुर्की के प्रधानमंत्री के पोस्टर के सामने झंडे लहराते समर्थक

इमेज स्रोत, AP

तुर्की में पहली बार कुर्दिश पार्टी के समर्थक राजनेताओं को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है.

अली हैदर कोंचा को यूरोपीय मामलों का मंत्री बनाया गया है जबकि मुस्लम डोंगा को विकास मंत्री की ज़िम्मेदारी दी गई है.

ये दोनों नवंबर में होने वाले चुनाव तक ये जिम्मेदारी देखेंगे.

तुर्की में जून में हुए आम चुनाव में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला और सरकार गठन के लिए गठबंधन बनाने की कोशिशें भी कामयाब नहीं हुई.

इसके बाद नए सिरे से चुनाव कराने का फ़ैसला किया गया.

देश की दो प्रमुख विपक्षी पार्टियों ने कार्यवाहक सरकार का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया.

इनमें से एक नेशनलिस्ट मूवमेंट पार्टी (एमएचपी) के संस्थापक के बेटे टरग्यूल तुरकेश ने कार्यवाहक उप प्रधानमंत्री बनने का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया.

<bold> (बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>