आईएस-पीकेके पर तुर्की ने बुलाई नेटो बैठक

इमेज स्रोत, Getty

तुर्की ने चरमपंथी संगठन 'इस्लामिक स्टेट' और कुर्द अलगाववादी संगठन पीकेके के ख़िलाफ़ सैन्य अभियान पर चर्चा करने के लिए नेटो की बैठक बुलाई है.

ये बैठक मंगलवार को ब्रसेल्स में होगी.

शनिवार को तुर्की के एक सैन्य काफ़िले पर हुए कार बम हमले में दो सैनिक मारे गए जबकि चार अन्य घायल हो गए.

इससे अलावा, पिछले दिनों तुर्की के सुरुच शहर में हुए धमाके में कम से कम 30 लोग मारे गए थे.

फ़ैसला

सुरुच में एक सांस्कृतिक केंद्र को धमाके में निशाना बनाया गया था

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, सुरुच में एक सांस्कृतिक केंद्र को धमाके में निशाना बनाया गया था

तुर्की ने पिछले हफ़्ते ही सीरिया में इस्लामिक स्टेट के ख़िलाफ़ हवाई हमले करने का फ़ैसला किया था.

इसके अलावा उसने उत्तरी इराक़ में कुर्द अलगाववादियों के ठिकानों पर भी हवाई हमले किए हैं, जिसके लगभग दो साल पुराने संघर्षविराम का अंत हो गया है.

अब इस मुद्दे पर तुर्की ने नेटो की बैठक बुलाई है.

यूरोपीय संघ और नेटो ने 'आतंकवाद के ख़िलाफ़ तुर्की की लड़ाई' का समर्थन किया है लेकिन उससे ये भी आग्रह किया गया है कि अल्पसंख्यक कुर्दों के साथ शांति वार्ता को ना तोड़े.

<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>