चीन ने अमरीकी युद्धपोत को 'चेतावनी' दी

चीन का कहना है कि उसने साउथ चाइना समुद्र में जा रहे एक अमरीकी युद्धपोत की 'निशानदेही कर चेतावनी' दी है.

चीन के मुताबिक़ ये जंगी जहाज़ उन बंदरगाहों के बहुत क़रीब सफ़र कर रहे थे जिसे चीन ने तैयार करवाया है.

अमरीकी रक्षा मंत्री एशटन कार्टर ने इस बात की पुष्टि की है कि अमरीकी युद्धपोत बीजिंग के बनाए जा रहे टापुओं के 12 नॉटिकल मील की दूरी से गुज़रा और उसे ऐसे करने का अधिकार था.

इससे पहले चीनी विदेश मंत्रालय ने इस तरह की कार्रवाई के लिए अमरीकी राजदूत को तलब किया था.

चीनी विदेश मंत्रालय ने जंगी जहाज की यात्रा को नियमों के ख़िलाफ़ बताया है.

ये द्वीप विवादित हैं क्योंकि पूर्वी एशिया के कई मुल्क इन पर अपना अधिकार बताते हैं.

फ़िलिपींस के राष्ट्रपति बनिगनो अकीनो ने कहा है समुद्री यात्रा को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता हासिल है और इसकी वजह से मुल्कों में किसी तरह का तनाव नहीं होना चाहिए.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>