चीन ने युद्ध की तैयारियों का खंडन किया

चीनी युद्धक पोत

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, चीनी युद्धक पोत पिछले एक महीने से साउथ चाइना सी में तैनात हैं

चीन ने इन ख़बरों का खंडन किया है कि वह साउथ चाइना सी के विवादास्पद इलाकों के तनाव को लेकर युद्ध की तैयारी कर रहा है.

चीनी रक्षा मंत्रालय का ये बयान फ़िलिपीन्स को दी गई इस चेतावनी के बावजूद आया है कि स्कारबरो शोल या स्कारबरो रीफ़ को लेकर सैन्य टकराव हो सकता है.

स्कारबरो शोल के आसपास फ़िलिपीन्स और चीन के जहाज पिछले एक महीने से आमने सामने हैं.

दोनों ही पक्ष एक दूसरे पर उनके जलक्षेत्र में अतिक्रमण करने का आरोप लगाते हैं.

विरोधाभास

बीबीसी के एशिया मामलों के विश्लेषक चार्ल्स स्कैनलन का कहना है कि युद्ध की आशंका में उस समय बढ़ोत्तरी हुई जब चीनी सेना के अपने अखबार ने ये चेतावनी जारी कर दी कि चीनी सेना को कागजी शेर न समझा जाए.

उनका कहना है कि इसके बाद चीनी वेबसाइटों पर ये अटकलें लगाई जाने लगीं कि ग्वांगझू सैन्य इलाक़े चीनी नौसेना हमलों की तैयारी कर रही है.

इसके बाद शुक्रवार को देर रात सेना ने वेबसाइट पर एक बयान जारी करके कहा, "ये खबरें सही नहीं हैं कि ग्वांगझू सैन्य इलाक़े में साउथ चाइना बेड़ा युद्ध की तैयारी कर रहा है. "

विश्लेषक कहते हैं कि सेना ने भले ही बयान दे दिया हो लेकिन एक छोटे से पड़ोसी ने विद्रोह की जो मुद्रा अपना रखी है उससे चीन के राजनीतिक नेतृत्व में धैर्य ख़त्म हो रहा है.

विश्लेषक ये भी मानते हैं कि हो सकता है कि केंद्रीय नेतृत्व इसे अंदरुनी समस्याओं से ध्यान हटाने के उपाय की तरह देख रहा हो.