फिलीपींस के उकसावे का दिया जाएगा जवाब- चीन

चीन ने फिलीपींस पर विवादित दक्षिणी चीन सागर के एक द्वीप के मुद्दे पर गंभीर गलतियां करने और तनाव बढ़ाने का आरोप लगाया है.

चीन के उपविदेश मंत्री फू-इंग के अनुसार उन्होंने सोमवार को फिलीपींस के एक वरिष्ठ कूटनीतिज्ञ से मुलाकात कर फिलीपींस द्वारा 'स्कारबरोह शोल' में सरकारी जहाज भेजे जाने का विरोध किया है.

चीन लंबे समय से इस द्वीप पर अपना अधिकार जताता आया है और इसे 'ह्ववैंगयान' कहता है.

चीन के विदेश मंत्रालय के अनुसार इस मसले पर फिलीपींस द्वारा उठाए गए कदम से दोनों देशों के संबंध खराब हुए हैं और अब चीन, फिलीपींस के किसी भी उकसावे का जवाब देने के लिए तैयार हैं.