'नशे में धुत' ड्राइवर ने चार लोगों को कुचला

ओकलाहोमा कार हादसा

इमेज स्रोत, AP

अमरीका में तेज़ गति से दौड़ रही एक कार यूनिवर्सिटी परेड देख रहे दर्शकों पर चढ़ गई.

ओकलाहोमा के स्टिलवॉटर शहर में हुए इस हादसे में कम से कम चार लोग मारे गए हैं और पैंतीस घायल हैं.

इस मामले में एक 25 वर्षीय स्थानीय महिला को शराब पीकर गाड़ी चलाने के लिए गिरफ़्तार किया गया है.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक़ गाड़ी की रफ़्तार इतनी तेज़ थी कि हादसे के दौरान कई लोग हवा में उछल गए.

स्थानीय पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ये बीते तीस सालों का सबसे भीषण हादसा है.

अधिकारियों के मुताबिक़ हादसे में घायल पाँच बच्चे और तीन अन्य व्यक्ति गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं.

स्टिलवॉटर की मेयर गीना नोबेल का कहना है कि हादसे ने शहर के लोगों का दिल तोड़ दिया है.

<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>