फ्रांसः सड़क दुर्घटना में बुज़ुर्गों की मौत

इमेज स्रोत, Getty
दक्षिण-पश्चिम फ्रांस में एक ट्रक और बस में हुई टक्कर की वजह से 40 से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई है.
दक्षिण पश्चिम फ्रांस के मुख्य बंदरगाह, बोर्डो के पूर्व में ग्राडिनिया वाइन क्षेत्र के एक शहर के नज़दीक दो वाहनों में टक्कर हो गई.
एक अख़बार के मुताबिक़ बस में बुज़ुर्ग लोग सवार थे जो छुट्टियां मनाने जा रहे थे.

इमेज स्रोत, AFP
इसे वर्ष 1982 में बॉन की दुर्घटना के बाद अब तक की सबसे ख़राब सड़क दुर्घटना बताई जा रही है. वर्ष 1982 की दुर्घटना में 52 लोग मारे गए थे.
फ्रांसीसी समाचार चैनल बीएफटीवी के मुताबिक़ इस दुर्घटना के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई.
इस दुर्घटना में केवल आठ लोग ही जान बचाने में क़ामयाब रहे जिनमें से पांच घायल हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>








