आईएस पर हमले की तैयारी में जुटा फ्रांस

फ्रांस के राष्ट्रपति

इमेज स्रोत, EPA

फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांसुआ ओलांद ने सीरिया में चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट पर हवाई हमले की तैयारी शुरू करने का आदेश दिया है.

उन्होंने कहा है कि सीरिया में हमले से पहले वहां मंगलवार को हवाई सर्वेक्षण किया जाएगा. लेकिन उन्होंने ज़मीन पर सैनिक उतारने से इनकार किया.

उन्होंने कहा कि फ्रांस समेत अन्य देशों में हुए चरमपंथी हमलों की योजना सीरिया में बनाई गई थी.

रूस ने सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद की सरकार को सहयोग देने की अटकलों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि सीरिया के युद्ध में रूस की भूमिका के बारे में कहना अभी 'जल्दी' होगा.

सीरिया के राष्ट्रपति

इमेज स्रोत, Reuters

रूस के विदेश मंत्रालय की एक प्रवक्ता ने कहा कि ये किसी से छुपा नहीं है कि सीरिया को चरमपंथियों से लड़ने के लिए रूस से हथियार मुहैया करवाए जा रहे हैं.

अमरीका सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद का विरोध करता है और उसने असद सरकार को रूस की तरफ से मिलने वाली सैनिक मदद पर आ रही रिपोर्ट को लेकर चिंता ज़ाहिर की है.

सीरिया में जारी लड़ाई में अब तक दो लाख बीस हज़ार से ज़्यादा लोग मारे जा चुके हैं जबकि 90 लाख से ज़्यादा लोग बेघर हो गए हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक क</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>रें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>