ट्यूनीशियाः हमलावर को मिली थी 'बाहरी मदद'

इमेज स्रोत, Reproducao
ट्यूनीशिया के अधिकारियों के अनुसार शुक्रवार को सूस में समंदर किनारे हमला करके 38 लोगों की हत्या करने वाले बंदूकधारी को 'बाहरी मदद' मिली थी.
गृह मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद अली अरोउ ने बताया है कि अधिकारियों को भरोसा है कि इस अपराध में सैफेद्दीन रज़गुई नाम के हमलावर का कोई साथी भी शामिल था.
चरमपंथी समूह इस्लामिक स्टेट ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी.

इमेज स्रोत, Reuters
इसके बाद ट्यूनीशिया सरकार ने सभी पर्यटन स्थलों की सुरक्षा बढ़ा दी है.
संमदर किनारे धूप सेंक रहे लोगों पर गोलियां बरसाने वाला हमलावर भी सुरक्षा बलों की कार्रवाई में मारा गया था.

इमेज स्रोत, Getty Images
इस हमले में मारे गए लोगों में कम से कम 30 ब्रितानी नागरिक थे.
मृतकों में जर्मनी, बेल्जियम और आयरलैंड जैसे यूरोपीय देशों के कई नागरिक भी शामिल हैं.
हमले के बाद टूर ऑपरेटर भी ट्यूनीशिया की ट्रिप्स रद्द कर रहे हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>













