ट्यूनीशिया में बीच पर हमला, 39 की मौत

tunisia beach

इमेज स्रोत, AFP

ट्यूनीशिया के सूस शहर में एक बीच पर हुए हमले में कम से कम 39 लोग मारे गए हैं जिनमें अधिकतर विदेशी हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक इस हमले में 36 लोग घायल भी हुए हैं.

अधिकारियों ने कहा है कि कम से कम एक हमलावर मारा गया है.

हमले के बाद पर्यटकों को पास के होटलों में भेजा गया

इमेज स्रोत, BBC World Service

इमेज कैप्शन, हमले के बाद पर्यटकों को पास के होटलों में भेजा गया
हमले के बाद पुलिस इस व्यक्ति को हिरासत में लेती हुई दिखी

इमेज स्रोत, BBC World Service

इमेज कैप्शन, हमले के बाद पुलिस इस व्यक्ति को हिरासत में लेती हुई दिखी

स्थानीय मीडिया की रिपोर्टों के अनुसार दूसरे हमलावर को गिरफ़्तार कर लिया गया है लेकिन इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है.

मरने वालों में ट्यूनीशियाई, ब्रितानी, जर्मन, आयरिश और बेल्जियम के नागरिक शामिल हैं.

ब्रितानी विदेश मंत्री फिलिप हेमंड ने हमले में पांच ब्रितानी नागरिकों के मारे जाने की पुष्टि की है.

ट्यूनीशिया के राष्ट्रपति बेजी सैद एसेब्सी ने सूस के अस्पताल में जाकर घायलों से मुलाकात की है और कहा कि इस हमले के बाद 'कष्टदायक लेकिन जरूरी' क़दम उठाए जाएंगे.

ट्यूनीशिया में मार्च से ही हाई अलर्ट है जब राजधानी ट्यूनिस के बार्डो म्यूज़ियम पर चरमपंथियों के हमले में 22 लोग मारे गए थे.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>