सीरिया में जारी लड़ाई में '47 लोगों की मौत'

इमेज स्रोत, AFP
सीरिया में विद्रोहियों और इस्लामिक स्टेट के बीच हो रही लड़ाई में 47 लोग मारे गए हैं.
ब्रिटेन की सीरिया ऑबज़र्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स का कहना है कि सीरिया के रणनीतिक रुप से अहम माने जाने वाले शहर मारिया में इस्लामिक स्टेट के 27 लड़ाकू मारे गए हैं और बाकी बचे लोग सरकार विरोधी समूह से हैं.

इमेज स्रोत, AP
मारिया वो इलाका है जिसे तुर्की और अमरीका आईएस से मुक्त एक ''सुरक्षित क्षेत्र'' बनाना चाहते थे.
पिछले महीने ये आरोप लगाए गए थे कि मारिया पर हमले के लिए आईएस ने रसायनिक हथियारों का इस्तेमाल किया है.

इमेज स्रोत, AFP
इस बीच अमरीका ने उन रिपोर्टों पर चिंता जताई है जिनके मुताबिक सीरिया में रूस अपनी सैन्य उपस्थिति को बढ़ा रहा है.
अमरीका के विदेश मंत्री जॉन कैरी ने मॉस्को में अपने समकक्ष सर्गेई लवारोव से कहा है कि ऐसा कोई भी कदम सीरिया में स्थिति को और खराब करेगा.
उनका कहना था कि इससे मासूम लोगों की जानें जाएंगी और शरणार्थियों की समस्या और गंभीर रूप ले लेगी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












