'पाक ने भारतीय हस्तक्षेप के सबूत पेश किए'

इमेज स्रोत, BBC World Service
पाकिस्तान ने दावा किया है कि उसने बलुचिस्तान, कराची और फ़ाटा में भारतीय हस्तक्षेप के सबूत अमरीका को सौंपे हैं.
हालांकि अमरीका के विदेश मंत्रालय ने इस बात की पुष्टि नहीं की है कि उन्हें ऐसे कोई सबूत मिले हैं या नहीं.
बुधवार को पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ ने अमरीकी विदेश मंत्री जॉन केरी से मुलाक़ात की जिसके बाद जारी बयान में कहा गया है कि केरी को एशिया में शांति बहाली के बारे में बताया गया.
शरीफ़ ने इन बातों का ज़िक्र संयुक्त राष्ट्र महासभा में भी किया था.

इमेज स्रोत, Getty
गुरूवार को शरीफ़ और राष्ट्रपति बराक ओबामा की मुलाकात होगी.
दक्षिण-एशिया के जानकारों के मुताबिक़ दोनों के बीच अफ़गानिस्तान बातचीत का सबसे अहम मुद्दा रहेगा.

इमेज स्रोत, AFP
वॉशिंगटन से बीबीसी संवाददाता ब्रजेश उपाध्याय का कहना है कि बातचीत में ओबामा इस बात का ज़िक्र करेंगे कि अफ़गानिस्तान से अमरीकी फौजों की वापसी पर रोक लगाने का ऐलान उनके लिए एक कठिन फैसला था. लेकिन अफ़गानिस्तान में तेज़ी से बिगड़ती स्थिति को देखते हुए उन्हें ये फैसला करना पड़ा.
इसके अलावा ओबामा पाकिस्तानी प्रधानमंत्री से तालिबान की सुरक्षित पनाहगाहों को ख़त्म करने की गुज़ारिश कर सकते हैं. शरीफ़ से तालिबान को बातचीत के लिए राज़ी करवाने के लिए दवाब डालने को भी कहा जा सकता है.

इमेज स्रोत, BBC World Service
हालांकि ओबामा प्रशासन के अफ़गान-पाकिस्तान नीति की नींव रखने वाले ब्रूस राइडल को इस मुलाक़ात से कोई बदलाव की उम्मीद नहीं दिखती. उनके मुताबिक़ अगर पाकिस्तानी फौज अफ़गान-तालिबान की मदद नहीं कर रही होती तो हालात कुछ और होते.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक कर </caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












