'क़ुर्द पूरे-पूरे गांवों को तहस नहस कर रहे हैं'

इमेज स्रोत, Sedat Suna EPA
मानवधिकार संस्था एमनेस्टी इंटरनेशनल ने आरोप लगाया है कि कुर्द लड़ाके उत्तरी सीरिया में अरबों के घरों को तहस नहस कर रहे हैं और उन्हें पलायन करने पर मजबूर कर रहे हैं.
कुर्दों ने ये इलाक़े इस्लामिक स्टेट से जीते हैं.
संस्था का कहना है कि कुछ मामलों में तो पूरे के पूरे गांवों को तहस नहस कर दिया गया है.
मानवधिकार संस्था ने पश्चिमी मुल्कों से अपील की है कि वो संभावित सहयोगियों के युद्ध अपराधों की अनदेखी न करें.
अमरीकी सेना ने कुर्द वाईपीजी लड़ाकों को हथियार देना शुरू किया है, ताकि कुर्दों को आईएस से लड़ने में मदद मिल सके.
वाईपीजी ने इन आरोपों से इंकार किया है.
ग़ौरतलब है कि अमरीकी गंठनबंधन सेनाओं की ओर से असला-बारूद दिए जाने के बाद इस गुट ने आईएस को बड़े इलाक़े से बाहर निकाल दिया है.
हाल में अमरीका ने इस विद्रोही गुट के लिए 45 टन असला-बारूद गिराया है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi%20%20" platform="highweb"/></link>करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi%20%20%20" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>













