अमरीकी सैनिक विमान हादसा: 11 की मौत

इमेज स्रोत, afp getty
अमरीकी सेना के मुताबिक अफ़ग़ानिस्तान के जलालाबाद एयरपोर्ट पर हुए एक विमान हादसे में कम से कम 11 लोग मारे गए हैं.
अमरीकी सेना का मालवाहक विमान सी-130 मध्यरात्रि के क़रीब हादसे का शिकार हुआ.
सेना के मुताबिक़ मारे गए लोगों में छह अमरीकी सैनिक जबकि पाँच निजी कांट्रेक्टर थे.
सी-130 विमान का इस्तेमाल सामान ढोने और सैनिकों को लाने ले जाने के लिए किया जाता है.
अफ़ग़ानिस्तान में अभी भी क़रीब दस हज़ार अमरीकी सैनिक तैनात हैं.
नेटो के मुताबिक़ पूर्वी अफ़ग़ानिस्तान में जहां हादसा हुआ है वहां क़रीब एक हज़ार विदेशी मौजूद हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>








