मोदी आयरलैंड और अमरीका के दौरे पर रवाना

मोदी ओबामा पोप

इमेज स्रोत, All Images AFP

रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विदेश दौरा, बिहार में चुनावी सरगर्मियां और पोप की अमरीकी राष्ट्रपति ओबामा से मुलाक़ात से जुड़ी ख़बरों पर बुधवार को ख़ास तौर पर नज़रें रहेंगी.

प्रधानमंत्री मोदी आयरलैंड और अमरीका के दौरे पर रवाना हो गए हैं. अमरीकी दौरे में मोदी <link type="page"><caption> सिलिकॉन वैली</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/india/2015/09/150914_modi_silicon_valley_analysis_du" platform="highweb"/></link> का भी दौरा करेंगे.

बिहार विधानसभा चुनाव

इमेज स्रोत, Manish shaandilya

बिहार <link type="page"><caption> विधानसभा चुनाव</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/india/2015/09/150909_bihar_elections_ia" platform="highweb"/></link> के पहले चरण के लिए नामांकन दाख़िल करने का अंतिम दिन है बुधवार. इस चरण में 12 अक्तूबर को 49 सीटों पर वोट डाले जाएंगे.

चेन्नई सुपरकिंग्स की याचिका पर आज मद्रास हाई कोर्ट में बुधवार को सुनवाई होगी.

घेरे में चेन्नई सुपरकिंग्स

इमेज स्रोत, PTI

इमेज कैप्शन, घेरे में चेन्नई सुपरकिंग्स

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की इस फ्रैंचाइज़ी को <link type="page"><caption> लोढ़ा समिति</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/sport/2015/07/150719_ipl_lodha_committee_rd" platform="highweb"/></link> ने फ़िक्सिंग और सट्टेबाज़ी का दोषी पाया था, जिसके बाद उसे आईपीएल से दो साल के लिए निलंबित कर दिया गया था.

वहीं दिल्ली हाई कोर्ट में दिल्ली भ्रष्टाचार विरोधी ब्यूरो के प्रमुख <link type="page"><caption> एमके मीणा</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/india/2015/06/150608_kejriwal_gives_mcd_workers_salary_dil" platform="highweb"/></link> के मामले की सुनवाई होगी.

मीणा के ख़िलाफ़ दिल्ली सरकार ने अवमानना याचिका दायर कर आरोप लगाया है कि वो अदालत के निर्देश के बाद भी नियमों के अनुसार काम नहीं कर रहे हैं.

अमरीका जाने से पहले पोप ने क्यूबा का दौरा किया

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, अमरीका जाने से पहले पोप ने क्यूबा का दौरा किया

अंतरराष्ट्रीय ख़बरों में, पोप फ्रांसिस आज व्हाइट हाउस में अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से मुलाक़ात करने वाले हैं.

इसके बाद उनका ईसाई श्रद्धालुओं और अमरीकी बिशपों से भी मिलने का कार्यक्रम है.

राष्ट्रपति अब्दरब्बू मंसूर हादी

इमेज स्रोत, AFP

यमन के राष्ट्रपति <link type="page"><caption> अब्दरब्बू मंसूर हादी</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/international/2015/01/150123_yemen_president_resign_ra" platform="highweb"/></link> सऊदी अरब में छह महीने के निर्वासन के बाद स्वदेश लौट आए हैं. उन्होंने अपना पूरा एक दिन अदन शहर में बिताया है.

अमरीका के दौरे पर गए चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग आज सिएटल में विमान निर्माता कंपनी बोइंग की फ़ैक्ट्री का दौरा करेंगे.

चार दिन के अमरीकी दौरे पर हैं चीनी राष्ट्रपति

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, चार दिन के अमरीकी दौरे पर हैं चीनी राष्ट्रपति

इसके आलावा वो चीनी और अमरीकी सीईओज़ की बैठक में भी शामिल होंगे.

रूस के दौरे पर तुर्की के राष्ट्रपति रचैप तैयब एर्दोआन आज मॉस्को में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाक़ात करेंगे.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें.</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>