मैं आईएस छोड़कर क्यों भागा ?

इस्लामिक स्टेट

इमेज स्रोत, ISLAMIC STATE

एक रिपोर्ट के मुताबिक सीरिया और इराक में सक्रिय चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट छोड़कर भागने वाले लोग खुलकर अपने अनुभव बता रहे हैं.

लंदन के किंग्स कॉलेज के 'इंटरनेशनल सेंटर फॉर द स्टडी फॉर रैडिकलाइज़ेशन' की एक रिपोर्ट में ये कहा गया है.

रिपोर्ट के मुताबिक कि ये लोग अपने देशों में वापस आने पर सरकारों द्वारा पकड़े जाने और आईएस के लड़ाकों के डर से छुपते रहे हैं.

शोधकर्ताओं ने कहा है कि आईएस से भागने वाले 58 लोगों ने अपने अनुभव बांटे हैं जिसमें से दो तिहाई ने इस साल अपनी बात रखी.

रिपोर्ट के मुताबिक ये लोग नए लोगों को इस्लामिक स्टेट से नहीं जुड़ने के लिए प्रेरित कर सकते हैं.

आईएस लड़ाकों ने तुर्की के रास्ते भागने की कोशिश करते हुए कई लोगों को पकड़कर मार दिया है जबकि कई भागने में सफल रहे हैं.

'दरिंदगी दिल दहलाने वाली'

इस्लामिक स्टेट

इमेज स्रोत, IS

आईएस से भागने वाले एक पश्चिमी देश के नागरिक अबू इब्राहिम ने कहा, "कहीं भी आने-जाने की मनाही थी जिससे ये एक जेल की तरह लगता था."

एक व्यक्ति ने कहा, "जो बातें उनकी मान्यता से हटकर है वे उसे वह हराम मानते हैं. इस्लामिक स्टेट जिसे खारिज करता है उसे मानने वालों को वह काफिर मानते हैं और कहता है कि उसकी हत्या कर दी जानी चाहिए."

शोधकर्ताओं का मनना है कि ज़्यादातर भागने वाले लोग अन्य मुसलमानों के प्रति आईएस की क्रूरता को गैर इस्लामिक मानते हैं.

'आत्मघाती हमलावर नहीं बनना चाहते थे'

इस्लामिक स्टेट

इमेज स्रोत, BBC World Service

वहीं दो पूर्व लड़ाकों ने कहा कि वे इसलिए भागे क्योंकि उन्हें आत्मघाती बनाया जा रहा था और वो मरना नहीं चाहते थे.

बीबीसी से पिछले साल बात करने वाले इस्लामिक स्टेट से भागने वाले एक व्यक्ति ने कहा कि आईएस की क्रूरता से सभी दहशत में आ जाते हैं.

झूठे वादे

इस्लामिक स्टेट

इमेज स्रोत, Getty

रिपोर्ट में कहा गया है कि इस्लामिक स्टेट के साथ आरामतलब ज़िन्दगी और बड़ी गाड़ियों के लिए जुड़ने वाले लोगों ने कहा कि जो वादे उनसे आईएस ने किए थे वो पूरे होते नहीं दिख रहे थे.

दुनिया भर के देशों से कई लोग इस्लामिक स्टेट से जुड़ने के लिए सीरिया और इराक जाते रहे हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>