'आईएस रासायनिक हथियार इस्तेमाल कर रहा है'

इमेज स्रोत, Getty
- Author, पॉल ब्लेक
- पदनाम, बीबीसी न्यूज़, वॉशिंगटन
अमरीका के एक अधिकारी ने बीबीसी को बताया है कि इस बात के आसार हैं कि इस्लामिक स्टेट इराक़ और सीरिया में रासायनिक हथियार न केवल बना रहा है बल्कि इस्तेमाल भी कर रहा है.
अधिकारी का कहना है कि अमरीकी सरकार में यह धारणा पुष्ट होती जा रही है.
उनका कहना है कि अमरीका को इराक़-सीरिया सीमा पर कम से कम चार ऐसी घटनाओं का पता चला जब इस्लामिक स्टेट ने रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल किया.
अमरीकी अधिकारी के मुताबिक इस्लामिक स्टेट मस्टर्ड एजेंट का इस्तेमाल पाउडर की शक्ल में कर रहा है. अधिकारी के मुताबिक मस्टर्ड को विस्फोटकों में इस्तेमाल किया जाता है.
सुबूत

इमेज स्रोत, Reuters
तुर्की-सीरिया सीमा पर बीबीसी के एक दल ने कुछ <link type="page"><caption> ऐसे सबूत देखे हैं जो अमरीकी दावे की पुष्टि करते हैं</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/news/world-middle-east-34212324" platform="highweb"/></link>.
अमरीका का मानना है कि इस्लामिक स्टेट की एक पूरी टीम है जो सिर्फ रासायनिक हथियार बनाने का काम करती है.
अमरीकी अधिकारी का कहना है, ''वे मस्टर्ड एजेंट का इस्तेमाल कर रहे हैं. हम इस बात को जानते हैं. इराक-सीरिया सीमा पर कम से कम चार मौकों पर हमने मस्टर्ड का इस्तेमाल देखा है.''
नज़र सीरिया पर

इमेज स्रोत, Reuters
तुर्की-सीरिया सीमा पर काम कर रहे बीबीसी के इयान पनेल ने <link type="page"><caption> रासायनिक हमलों के नए सबूत</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/news/world-middle-east-34212324" platform="highweb"/></link> हाल के दिनों में ही देखे हैं.
सीरिया में इस्तेमाल हुए इन रासायनिक हथियारों का प्रयोग संभवत: सीरियाई शासन और विद्रोहियों ने किया है.

इमेज स्रोत,
लेकिन संयुक्त राष्ट्र की मध्यस्थता में हुए एक समझौते के मुताबिक, सीरिया को अपने रासायनिक हथियारों का जखीरा नष्ट कर देना चाहिए.
अक्तूबर 2013 में शुरू हुई यह कवायद जून 2014 में पूरी भी हो गई थी.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>













