आईएस के ख़िलाफ़ आए कई भारतीय मौलवी

इमेज स्रोत, AFP
भारत में एक हज़ार से ज़्यादा मुस्लिम धार्मिक नेताओं ने चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट की निंदा करने वाले एक बयान का समर्थन किया है.
देश भर में सैकड़ों मस्जिदों, शैक्षणिक संस्थानों और नागरिक अधिकार समूहों के नेताओं ने इस बयान पर हस्ताक्षर किए हैं.
इसके मुताबिक़ इस्लामिक स्टेट की कार्रवाइयां इस्लाम के बुनियादी सिद्धांतों के विपरीत हैं.
मुस्लिम धार्मिक नेताओं का कहना है कि इस बयान को समर्थन के लिए 50 से भी ज़्यादा देशों के नेताओं को भेजा गया है. इस बयान को संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून के पास भी भेजा गया है.
आईएस बना चुनौती
भारत दुनिया के सबसे बड़े मुस्लिम आबादी वाले देशों में से एक है.
भारतीय अधिकारियों ने हाल के महीनों में बीस से ज़्यादा युवाओं को सीरिया और इराक़ जाने से रोका है जो वहां कथित तौर पर इस्लामिक स्टेट में भर्ती होना चाहते थे.

इमेज स्रोत,
इस्लामिक स्टेट ने सीरिया और इराक़ के एक बड़े हिस्से पर नियंत्रण कर रखा है और ये पूरी दुनिया के लिए एक बड़ी चुनौती के तौर पर उभरा है.
आईएस की हिंसक गतिविधियों और उनके वीडियो आए दिन सुर्ख़ियों में रहते हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












