लंदन: मुसलमानों के ख़िलाफ़ हमले 70 फ़ीसदी बढ़े

बुर्के में महिला

इमेज स्रोत, EPA

लंदन में मुसलमानों के ख़िलाफ़ हिंसक अपराधों में बीते एक साल में 70 फ़ीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है.

लंदन पुलिस के आंकड़ों के अनुसार जुलाई तक के बीते बारह महीनों में 816 'इस्लामोफ़ोबिया' की वारदातें हुई हैं.

ये वो अपराध हैं जो किसी को मुसलमान मानते हुए उसके ख़िलाफ़ होते हैं. इससे पहले के बारह महीनों में 478 ऐसी वारदातें हुईं थीं.

इन वारदातों में साइबर बुलिंग (इंटरनेट पर धमकी) से लेकर गंभीर हिंसा के मामले थे.

मुसलमानों के ख़िलाफ़ हिंसक हमलों पर नज़र रखने वाली संस्था 'टेल मामा' के मुताबिक महिलाएं इस हिंसा की ज़्यादा संख्या में शिकार हुईं.

समूह ने 'इंसाइड आउट लंदन' को बताया कि नक़ाब पहनने वाली महिलाओं के ख़िलाफ़ ज़्यादा उग्र हमले हुए.

धर्म परिवर्तन कर मुसलमान बनी दो बच्चों की मां जोनी क्लार्क कहती हैं कि उन्हें अपना घर तक बदलना पड़ा है.

वो कहती हैं, "मुझे हर रोज़ प्रताड़ना सहनी पड़ती है. ऐसे हमलों का मेरे बच्चों पर ग़हरा असर होता और मुझे उनकी सुरक्षा की चिंता है. इसलिए मेरे पास घर बदलने के सिवा कोई विकल्प नहीं था."

ब्रिटेन की लगभग 6.5 करोड़ की जनसंख्या में से लगभग 27 लाख मुसलमान हैं. मुसलमानों की जनसंख्या में से लगभग 37 फ़ीसदी लंदन में रहते हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>