'मक्का में तूफ़ानी हवाओं का बरपा क़हर'

इमेज स्रोत, AP
- Author, सिराज वहाब
- पदनाम, संपादक, अरब न्यूज़
सऊदी अरब के शहर मक्का में शुक्रवार को क्रेन हादसा स्थानीय समय के मुताबिक शाम 5.30 बजे के बाद हुआ. मुसलमान इसी वक़्त मग़रिब की नमाज़ पढ़ते हैं. ठीक उससे थोड़ी देर पहले ये हादसा हुआ.
इस हादसे से पहले तेज़ हवाएं चलने लगीं जिन्हें हम तूफ़ानी हवाएं कहते हैं. मक्का एक वादी है और पहाड़ों के बीच बसा शहर है. तेज़ हवाओं के बाद मूसलाधार बारिश शुरू हुई.
इसी दौरान अल हरम मस्जिद के बाहर लगी हुई कई क्रेनों में से एक क्रेन टूटकर गिर गई. इस क्रेन ने मस्जिद के कॉन्क्रीट वाले हिस्से को काट दिया और उसका मलबा काबा के पास भी गिरा जहां लोग चारों तरफ़ चक्कर लगाते हैं.

इमेज स्रोत, AFP
क़रीब आठ लाख हाजी दुनिया के कोने-कोने से मक्का पहुंचे हैं और इतनी ही तादाद में अगले 9 दिनों तक लोग आएंगे जब हज 21 सितंबर से हज शुरू होगा.
कहां से आई क्रेन
इस मस्जिद के विस्तार का काम हो रहा है जो पिछले दो साल से जारी है. इसमें अभी काफी वक़्त लग सकता है.
दरअसल हज के लिए आने वालों की तादाद यहां हर साल बढ़ती जा रही है जिसे देखते हुए यह विस्तार किया जा रहा है.

इमेज स्रोत, Reuters
हालांकि निर्माण का काम पिछले 10 दिनों से बंद हो गया था. लेकिन काम बंद हो जाने के बावजूद इन क्रेनों को क्यों नहीं हटाया गया, इसका जवाब हमारे पास नहीं है.
मस्जिद की संरचना
यह दिल्ली के जामा मस्जिद की तरह नहीं है. इस मस्जिद के बीच में बिल्कुल खुली जगह है जिसे मताफ़ कहते हैं.
इसके ठीक बीच में काबा है जो काले रंग की एक घनाकार संरचना है. इसी काबा के बाहर हाजी सात चक्कर लगाते हैं. इस मस्जिद का केंद्र काबा है.

इमेज स्रोत, Reuters
इससे अलग एक तीन मंजिल वाली इमारत बनी हुई है जो मस्जिद कहलाती है. इसमें से एक छत वाला हिस्सा है जहां 10 लाख लोग नमाज़ पढ़ सकते हैं.
यानी इस क्षेत्र में पहले काबा है और एक खुला क्षेत्र है जहां लोग चक्कर लगाते हैं, उसके बाद एक गोलाकार संरचना है जिसे हम मस्जिद कहते हैं.
इस गोलाकार संरचना के बाद एक खुला परिसर है. मक्का पहाड़ों के बीच की एक वादी है. इस वादी के बीच मौजूद काबा ही इसका केंद्र है.
(बीबीसी संवाददाता फ़ैसल मोहम्मद अली से बातचीत पर आधारित)
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












