4000 लाउड-स्पीकर वाली मस्जिद!

इमेज स्रोत, AFP
इस्लाम के सबसे पवित्र स्थल मक्का में एक बहुत बड़ा साउंड सिस्टम लगाया गया है ताकि प्रार्थना करने वाले लोग मीलों दूर भी अज़ान की आवाज़ सुन सकें. अरब न्यूज़ अख़बार ने ये ख़बर दी है.
जेद्दा के <link type="page"><caption> अरब न्यूज़ अख़बार</caption><url href="http://www.arabnews.com/news/601131" platform="highweb"/></link> का कहना है कि मक्का की मस्जिद अल हराम में और उसके आसपास करीब 4,000 लाउड-स्पीकर लगाए गए हैं, इसका मतलब ये हुआ कि रमज़ान और हज के दौरान श्रद्धालु "सबसे बढ़िया" आवाज़ सुन सकेंगे.
मस्जिद के संचालन निदेशक फ़ारस अल-सादी के मुताबिक लाउड-स्पीकर की आवाज़ नौ किलोमीटर दूर तक सुनी जा सकती है और इस पर हवा का असर नहीं पड़ता यानी "ख़राब मौसम में भी आवाज़ बिलकुल साफ़ सुनाई देगी.".
इसके अलावा मक्का के घंटाघर पर हरी और सफ़ेद रोशनी लगाई गई है ताकि लोगों को नमाज़ के वक़्त का पता लग सके.
अरब न्यूज़ के मुताबिक 601 मीटर ऊंचा अबराज अल-बैत घंटाघर दुनिया में तीसरी सबसे ऊंची इमारत है जो किसी अन्य इमारत से जुड़ी हुई नहीं है. इसकी रोशनी 30 किलोमीटर दूर तक देखी जा सकती है जिससे उन लोगों को मदद मिलती है "जिन्हें सुनने में दिक्कत होती है."
रमज़ान के दौरान मक्का में पंद्रह लाख लोग आते हैं. अक्तूबर में हज के दौरान आने वाले लोगों की संख्या और बढ़ने की संभावना है.
<link type="page"><caption> (बीबीसी मॉनिटरिंग</caption><url href="http://www.monitor.bbc.co.uk/" platform="highweb"/></link> दुनिया भर के टीवी, रेडियो, वेब और प्रिंट माध्यमों में प्रकाशित होने वाली ख़बरों पर रिपोर्टिंग और विश्लेषण करता है. आप बीबीसी मॉनिटरिंग की खबरें <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbcmonitoring" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/BBCMonitoring" platform="highweb"/></link> पर भी पढ़ सकते हैं.)
<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












