दाऊद पर भारत को पाकिस्तान की 'चेतावनी'

इमेज स्रोत, EPA
पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सरताज अज़ीज़ ने इससे इनकार किया है कि दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान में हैं.
उन्होंने कहा है कि भारत ने अगर कोई कार्रवाई की तो उसे करारा जबाव दिया जाएगा.
'रेडियो पाकिस्तान' के अनुसार उन्होंने मंगलवार को इस्लामाबाद में मीडिया से बातचीत में कहा कि भारत ने 'कोई दुस्साहस' किया तो इसका क़रार जबाव दिया जाएगा.
भारत का आरोप है कि मुंबई बम धमाकों के अभियुक्त दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान में है और उसकी मांग रही है कि दाऊद को भारत को सौंपा जाए.

अज़ीज़ ये भी कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच तभी बातचीत होगी जब एजेंडे में कश्मीर भी शामिल होगा.
दिल्ली में मुलाक़ात
सरताज अज़ीज़ ने बताया कि बुधवार को नई दिल्ली में पाकिस्तान रेंजर्स के डीजी और भारत के सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ़) के कमांडर की मुलाक़ात होगी.
उन्होंने कहा कि इस बैठक का मक़सद नियंत्रण रेखा और सीमा पर दोनों देशों के बीच जारी तनाव को कम करना है.
भारत और पाकिस्तान तनाव के बीच दोनों तरफ़ से तीखी बयानबाजी जारी है.
सोमवार को पाकिस्तान के सेना प्रमुख ने कहा कि भारत की तरफ़ से किसी भी कार्रवाई का मुंहतोड़ जबाव दिया जाएगा.
इससे पहले, भारतीय सेना प्रमुख जनरल दलबीर सुहाग ने पिछले हफ़्ते अपनी सेना से कहा था कि वो एक छोटी लड़ाई के लिए तैयार रहे.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>













