मलेशिया: 'पीएम को हटने के लिए मजबूर करें'

इमेज स्रोत, Reuters
मलेशिया में पूर्व प्रधानमंत्री महाथिर मोहम्मद ने प्रदर्शनकारियों से देश के मौजूदा प्रधानमंत्री नजीब रजाक को हटाने को कहा है.
प्रधानमंत्री नजीब रजाक पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों के ख़िलाफ़ रविवार को राजधानी कुआलालंपुर और दूसरे स्थानों पर ज़ोरदार प्रदर्शन हुए.
प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ये बताने में नाकाम रहे हैं कि उनके निजी खाते में करोड़ों डॉलर कहां से आए.
दो दिन तक चले प्रदर्शन के दौरान रजाक से पद छोड़ने और निष्पक्ष चुनाव कराने की मांग की गई.
उधर, प्रधानमंत्री रजाक का कहना है कि उन्होंने कुछ भी ग़लत नहीं किया है.
कमेटी की गठन
प्रदर्शन में पूर्व प्रधानमंत्री महाथिर मोहम्मद भी शरीक हुए. उन्होंने कहा कि रजाक को पद छोड़ने के लिए मजबूर कर दिया जाना चाहिए.
बीते महीने एक जांच के दौरान प्रधानमंत्री रजाक के खाते में अनाम विदेशी खाते से 70 करोड़ डॉलर यानी करीब 46 अरब तीस करोड़ रुपये जमा कराए जाने का पता चला.

इमेज स्रोत, GETTY IMAGES


इमेज स्रोत, GETTY IMAGES
वहीं सत्ताधारी यूएमएनओ पार्टी के एक नेता अज़ीम ज़बीदी ने बीबीसी से कहा कि हो सकता है प्रधानमंत्री से कोई भूल हुई हो और उन्होंने राजनीतिक चंदे को अपने खाते में जमा कराने की इजाजत दे दी हो.
उन्होंने कहा कि चंदे को ज़्यादा पारदर्शी बनाने के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












