काबुल: पाक राजनयिक दूतावस तक सीमित

इमेज स्रोत, BBC World Service

    • Author, ताहिर रज़ा
    • पदनाम, बीबीसी पश्तो, इस्लामाबाद

अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल में पाकिस्तानी दूतावास के कर्मचारी 'अपहरण और जान के ख़तरों की वजह से' दूतावास परिसर तक ही सीमित हो गए हैं.

पाकिस्तानी अधिकारियों का कहना है कि दूतावास के कर्मचारी शहर के अन्य इलाकों में रहने की बजाय दूतावास परिसर में ही रह रहे हैं.

पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के मुताबिक़ अफ़ग़ानिस्तान में पाकिस्तानी दूतावास के कर्मचारियों के लिए मौजूद ख़तरों से वो पूरी तरह वाक़िफ़ है और उनकी सुरक्षा के लिए सभी क़दम उठाए जाएंगे.

मंत्रालय के मुताबिक वो पाकिस्तानी राजनयिकों के बराबर संपर्क में है.

रविवार को पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय में अफ़ग़ान राजदूत जानान मूसा जई तो तलब कर अफ़ग़ानिस्तान में पाकिस्तानी राजनयिकों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने की मांग की गई.

'ख़ुफ़िया एजेंसियों का हाथ'

अफ़ग़ानिस्तान और पाकिस्तान के बीच हाल में तनाव बढ़ा है

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, अफ़ग़ानिस्तान और पाकिस्तान के बीच हाल में तनाव बढ़ा है

काबुल में पाकिस्तानी दूतावास के एक कर्मचारी ने अपना नाम न ज़ाहिर करने की शर्त पर बीबीसी को बताया कि घर से रोज़ाना दूतावास तक पहुंचने तक रास्ते में उनका पीछा किया जाता है और अज्ञात लोग उनके वीडियो बनाते हैं और तस्वीरें खींचते हैं.

उन्होंने संदेह जताया कि पाकिस्तानी राजयनिकों को परेशान करने में अफ़गान खुफ़िया एजेंसियों के कर्मचारी शामिल हैं.

काबुल में तैनात पाकिस्तानी राजनयिकों के साथ उनके परिवारों को रहने की अनुमति नहीं है जबकि इस्लामाबाद अफ़ग़ान राजनयिकों के लिए 'फैमली स्टेशन' है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>