मोर्टार हमले पर अफ़ग़ानिस्तान से नाराज़ पाक

इमेज स्रोत, mofa

पाकिस्तान ने अफ़ग़ानिस्तान के राजदूत को तलब करते हुए सीमापार से उसकी ज़मीन पर हुए मोर्टार हमले पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है.

बताया गया है कि इस हमले में चार पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हो गई.

इस्लामाबाद में विदेश मंत्रालय का कहना है कि ऐसी घटनाएं दोनों देशों के कूटनीतिक संबंधों के लिए ठीक नहीं हैं.

पाकिस्तान ने ये भी आरोप लगाया है कि पाकिस्तान तालिबान के नेता अफ़ग़ानिस्तान की ज़मीन से काम कर रहे हैं.

वहीं अफ़ग़ानिस्तान भी लंबे समय से ये आरोप लगाता रहा है कि पाकिस्तान अफ़ग़ान तालिबान के नेताओं को संरक्षण देता है और क्वेटा शहर को उन्होंने अपना ठिकाना बना रखा है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>