4 साल में 9 गुना बढ़ी सीमा पर फ़ायरिंग

इमेज स्रोत, Other
हाल के दिनों में सीमा पर भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम टूटने की घटनाओं में खासी वृद्धि हुई है.
राज्यसभा में पेश किए गए आंकड़ों के अनुसार, 2011 के मुकाबले 2014 में सीमा पर पाकिस्तान द्वारा संघर्ष विराम उल्लंघन के मामलों में नौ गुना वृद्धि हुई है.
दोनों देशों के बीच 12 साल पहले सीमा पर संघर्ष विराम पर समझौता हुआ था.

इमेज स्रोत, Other
इन चार सालों के दौरान संघर्ष विराम उल्लंघन के 1,106 मामले दर्ज हुए जबकि 30 जून 2015 तक 199 मामले सामने आए हैं.
लोकसभा में पेश की गई रिपोर्ट के मुताबिक़, साल 2014 में संघर्ष विराम उल्लंघन के 583 मामले सामने आए.

इमेज स्रोत, Other
यानी हर 15 घंटे में एक घटना हुई. गोलीबारी के कारण चार सैनिक, बीएसएफ़ का एक जवान और 13 नागरिक मारे गए.
भारत पाकिस्तान पर चरमपंथी हमले को शह देने और उकसावे के लिए फ़ायरिंग करने का आरोप लगाता है.

इमेज स्रोत, Other
लोक सभा के आँकड़ों के मुताबिक साल 2012 से 2014 के बीच पाकिस्तान की ओर से 945 हमले हुए.
भारतीय सुरक्षा बलों ने 2013 में 38 और 2014 में 36 चरमपंथियों को नियंत्रण रेखा पार करने की कोशिश करते हुए मारा.
<bold>(<link type="page"><caption> इंडियास्पेंड</caption><url href="http://www.indiaspendhindi.com/" platform="highweb"/></link> की रिसर्च पर आधारित) </bold>
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>














