कश्मीर: मुठभेड़ में दो जवानों की मौत

इमेज स्रोत, AP
भारत प्रशासित जम्मू कश्मीर में पुलिस का कहना है कि गुरुवार को बारामुला ज़िले में सुरक्षाबलों और चरमपंथियों के बीच मुठभेड़ में दो सुरक्षाबलों की मौत हो गई और एक आम नागरिक घायल हो गया है.
समचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ स्थल को चारों तरफ़ से घेर लिया है.
एक पुलिस अधिकारी ने एजेंसी को बताया कि सुरक्षाबलों ने यह कार्रवाई बारामुला के कुंज़ेर गांव के एक घर में चरमपंथियों के छिपे होने की सूचना पर की.
पुलिस अधिकारी के अनुसार, पहले चरमपंथियों ने सुरक्षा बलों पर फ़ायरिंग की. उसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की.
अधिकारियों का मानना है कि मकान में दो चरमपंथी हो सकते हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>








