जम्मू-कश्मीर में बाढ़ का ख़तरा टला

इमेज स्रोत, EPA
जम्मू कश्मीर में अधिकारियों ने मुताबिक बाढ़ का खतरा टल गया है. स्थिति नियंत्रण में है और श्रीनगर में सैलाब नहीं आएगा.
श्रीनगर में मौजूद बीबीसी संवादाता रियाज़ मसरूर का कहना है कि पिछले 18 घंटे से बारिश थमी हुई है.
उन्होंने बताया कि झेलम नदी के पानी का स्तर खतरे के निशान से बहुत नीचे आ गया है और भय के माहौल में कमी आई है.

इमेज स्रोत, EPA
हालांकि कई बस्तियों में बारिश का पानी जमा है. प्रशासन मुस्तैदी से काम में लगा हुआ है.
बाढ़ प्रभावित इलाकों में मदद के लिए कश्तियां और राहत सामग्री के साथ केंद्र की एनडीआरएस टीम आने वाली है.

इमेज स्रोत, AP
बडगाम जिले में चाडुरा कस्बे के लेडेन गांव में दलदल जमीन होने के कारण यहां भारी बारिश में जमीन धंस गई जिससे कई मकान ध्वस्त हो गए थे.
इसके बाद से तीन घरों के 21 लोग लापता थे. इनमें से छह लोगों के शव निकाले जा चुके हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं. )</bold>












