जम्मू: दो चरमपंथियों समेत पाँच की मौत

फ़ाइल फोटो

इमेज स्रोत, AFP

भारत प्रशासित जम्मू-कश्मीर के कठुआ ज़िले में एक पुलिस स्टेशन पर हुए चरमपंथी हमले के बाद चला सुरक्षा बलों का अभियान समाप्त हो गया है.

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में बयान दिया कि ऑपरेशन समाप्त हो गया है.

राजनाथ ने कहा, "दोनों हमलावर 'आतंकियों' को मार गिराया गया है. सीआरपीएफ़ के सात जवान, एक पुलिसकर्मी और एक नागरिक घायल हुआ है."

इस चरमपंथी हमले में सीआरपीएफ़ के तीन जवान भी मारे गए हैं.

बीबीसी संवाददाता रियाज़ मसरूर ने बताया कि हथियारों से लैस चरमपंथियों ने राजबाग़ थाने पर शुक्रवार सुबह हमला किया.

राजबाग पाकिस्तान सीमा से सटा हिंदू बहूल इलाक़ा है.

पुलिस स्टेशन पर हमला

इससे पहले, कठुआ के ज़िला अधिकारी ने बीबीसी को बताया था कि ऐसा लगता है कि चरमपंथी छोटे हथियार और विस्फोटक ले कर आए. उन्होंने पुलिस स्टेशन के अंदर से हमला किया.

राजनाथ सिंह

इमेज स्रोत, AFP

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने घटना पर ट्वीट किया और लिखा, "ये फियादीन पिछली रात सीमा पार कर आए और उन्होंने सुबह हमला कर दिया. यह हमला पहले की तरह ही है."

उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट में कहा है "पिछले कई बार की तरह ये फिदायीन रात को बार्डर पार कर इस तरफ आए होंगे और सुबह हमला किया होगा."

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>