जम्मू: सेना पर हमला, दो मरे

जम्मू कश्मीर में सेना का एक जवान

इमेज स्रोत, EPA

कठुआ से सटे सांबा ज़़िले में सेना के आर्मर डिवीज़न में आज सुबह दो कथित चरमपंथियों ने ग्रेनेड फ़ेंके थे. इसके बाद वे भीतर दाखिल हो गए.

सेना और चरमपंथियों के बीच मुठभेड़ काफ़ी देर चली.

ऑल इंडिया रेडियो ने दोपहर 2.11 बजे <link type="page"><caption> ट्वीट कर </caption><url href="https://twitter.com/airnewsalerts" platform="highweb"/></link> रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर के हवाले से कहा है "सांबा हमले से जुड़े 2 आतंकवादी मारे गए."

सुरक्षा अधिकारियों ने समाचार एजेंसी पीटीआई, को बताया कि हमला कैंप के बाहर स्थित ढ़ाबे पर सुबह 5.50 को हुआ.

बीबीसी संवाददाता रियाज़ मसरूर ने बताया कि इस घटना में एक यात्री के घायल होने की ख़बर है. यह यात्री वैष्णो देवी की तरफ जा रहा था.

मसरूर ने बताया कि इलाके में सुरक्षा बलों को बाहर से बुलाया गया है और तनाव का माहौल है.

इससे पहले शुक्रवार सुबह को चरमपंथियों ने कठुआ ज़िले में एक पुलिस स्टेशन पर हमला बोल दिया था. सेना का कैंप शहर के भीतर होने से सुरक्षा के मद्देनज़र शहर में दुकानें बंद करवा दी गई हैं.

हो सकता है ये कल हमले में शामिल चंरमपंथी हों

जम्मू, कठुआ

इमेज स्रोत, Reuters

शुक्रवार को सवेरे कठुआ ज़िले के एक पुलिस स्टेशन में चरमपंथी घुस आए थे. चरमपंथियों और सुरक्षा बलों और पुलिस के बीच हुई फ़ायरिंग में दोनों हमलावर मारे गए थे.

रियाज़ मसरूर ने शुक्रवार को राज्य पुलिस के इंटेलिजेस विभाग से बात कर पता लगाया था कि कठुआ में हमले में कुल चार चरमपंथी शामिल थे जिन में से दो बच निकले थे.

शुक्रवार की घटना में सीआरपीएफ़ के सात जवान, एक पुलिसकर्मी और एक नागरिक घायल हुए थे, जबकि सीआरपीएफ़ के तीन जवान भी मारे गए.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>