फ़्रांस: ट्रेन में गोलीबारी, तीन घायल

इमेज स्रोत, AFP
उत्तरी फ़्रांस में एक रेलगाड़ी के भीतर हुई गोलीबारी में तीन लोग घायल हो गए हैं.
भारी हथियारों से लैस हमलावर को हिरासत में ले लिया गया है.
ये वारदात तेज़ रफ़्तार थैलिज़ रेल सेवा में हुई और हमलावर को फ़्रांस के एरेज़ स्टेशन पर हिरासत में ले लिया गया.
हमलावर मोरक्को मूल का 26 वर्षीय व्यक्ति है. फ़्रांस की चरमपंथ रोधी शाखा ने मामला की जांच अपने हाथ में ले ली है.
हमलावर के पास से एक क्लासनिकोफ़ रायफ़ल, चाकू और स्वचलित पिस्टल मिली है.
हमले में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिनमें एक व्यक्ति को गोली लगी है जबकि दूसरे पर चाकू से हमला किया गया है.
ट्रेन में यात्रा कर रहे दो अमरीकी यात्रियों ने हमलावर पर काबू पा लिया. इनमें से एक इस हमले में घायल हो गया है.

इमेज स्रोत, AFP
फ़्रांस के आंतरिक मामलों के मंत्री ने इन अमरीकी यात्रियों की प्रसंशा की है.
हमले में एक ब्रितानी नागरिक भी घायल हुआ है.
फ़्रांसीसी मीडिया के मुताबिक हमलावर को काबू करने वाले अमरीकी यात्री अमरीकी मरीन हैं और उन्होंने टॉयलेट में हमलावर को गोलियां भरते हुए सुन लिया था.
हमलावर जैसे ही टॉयलेट से बाहर निकला उन्होंने उसे काबू में कर लिया.
फ़्रांसीसी मीडिया के मुताबिक सुरक्षा एजेंसियों के पास हमलावर के बारे में जानकारी थी.
बेल्जियम के प्रधानमंत्री चार्ल्स माइकल ने हमले को चरमपंथी घटना बताया है.
फ़्रांसीसी रेल सेवा एसएनसीएफ़ के मुताबिक ट्रेन में 554 यात्री सवार थे.
हमले के कारण कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं.
<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












