साओ पाउलो में एक रात में 18 हत्याएं

साओ पाउलो में मारे गए लोगों के परिजन

इमेज स्रोत, ap

इमेज कैप्शन, गोलीबारी में मारे गए लोगों के परिजन.

ब्राज़ील के सबसे बड़े शहर साओ पाउलो के बाहरी इलाक़ों में कई स्थानों पर हुई गोलीबारी में 18 लोग मारे गए हैं.

चश्मदीदों ने बताया है कि नक़ाबपोश बंदूकधारी गाड़ियों से आए और कई जगह उन्होंने गोलीबारी की. गोलीबारी में छह लोग घायल भी हुए हैं.

कई मामलों में बंदूकधारियों ने गोली चलाने से पीड़ितों का नाम और आपराधिक रिकॉर्ड पूछा. प्रशासन हत्याओं के 'टारगेट किलिंग' होने की संभावनाओं की भी जाँच कर रहा है.

बीबीसी संवाददाता वाइरी डेविस का कहना है कि हत्याएं बदले की कार्रवाई लग रही हैं और शायद पुलिसवालों या स्वयंसेवियों ने तब ड्रग तस्करों या फिर कुख्यात अपराधियों को निशाना बनाया हो, जब वो ड्यूटी पर नहीं थे.

'इतनी हत्याएं नहीं देखीं'

साओ पाउलो में पिछले हफ़्ते दो पुलिसवालों की भी हत्या हो गई थी.

साओ पाउलो में गोलीबारी

इमेज स्रोत, Thinkstock

एक फोरेंसिक विशेषज्ञ ने स्थानीय मीडिया से कहा, "मैंने एक रात में साओ पाउलो में इतनी हत्याएं नहीं देखी हैं."

प्रशासन ने शुरू में बीस लोगों की हत्या की जानकारी दी थी लेकिन बाद में संख्या को घटाकर 18 कर दिया गया.

वीडियो फ़ुटेज में एक कार से नक़ाबपोश बंदूकधारी उतरते हुए और ओसास्को इलाक़े में एक बार में गोलीबारी करते हुए दिख रहे हैं.

इस हमले में दस लोग मारे गए.

हत्याओं की जांच के लिए 50 पुलिस अधिकारियों की टास्क फ़ोर्स गठित की गई है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>