पुलिस डेढ़ हज़ार 'मौतों की ज़िम्मेदार'

इमेज स्रोत, EPA
मानवाधिकार संगठन एमनेस्टी इंटरनेशलन का कहना है कि ब्राज़ील की सैन्य पुलिस पिछले पांच साल के दौरान रियो डि जेनेरो शहर में डेढ़ हज़ार से ज़्यादा लोगों की मौत के लिए ज़िम्मेदार है.
एमनेस्टी ने कहा है कि उसने ऐसे सबूत मिले हैं जिनसे पता चलता है कि ये 'पुलिसिया हत्याएं' अकसर ग़ैरक़ानूनी होती हैं.
उसका कहना है कि ऐसे में मामलों में पुलिस अधिकारियों ने उन लोगों को मारा जो आत्मसमर्पण कर चुके थे या घायल थे.
ब्राज़ील की सैन्य पुलिस ने इस रिपोर्ट पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

इमेज स्रोत, AP
इससे पहले, पुलिस यूनियनों ने कहा कि इन मामलों में मारे जाने वाले पुलिस अधिकारियों की संख्या भी काफ़ी ज़्यादा है.
सिविलियन पुलिस यूनियन के मुताबिक़ 2014 में रिओ में 114 पुलिसकर्मी मारे गए.
रियो में अगले साल ओलंपिक खेल होने हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












