साओ पाउलो ने चुना सबसे आकर्षक बुज़ुर्ग पुरुष

आपको लगता होगा कि चमकते हुए ताज और आकर्षक गाउन किसी सौंदर्य प्रतियोगिता का ज़रूरी हिस्सा होते होंगे. तो आपको बता दें कि इस प्रतियोगिता में ऐसा कोई मानक नहीं था.

हर साल ब्राज़ील के साओ पाउलो में एक अलग ही तरह की सौंदर्य प्रतियोगिता होती है जिसमें 'सबसे आकर्षक बुज़ुर्ग पुरुष' चुना जाता है.

प्रतियोगिता जीतने वाले ट्रक ड्राइवर 63 वर्षीय आॅरियो डो नासीमेन्टो

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, प्रतियोगिता जीतने वाले ट्रक ड्राइवर 63 वर्षीय आॅरियो डो नासीमेन्टो
प्रतियोगिता में हिस्सा लेते 90 साल के ऐविलाज़ियो बारोसो टॉरेस

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, प्रतियोगिता में हिस्सा लेते 90 साल के ऐविलाज़ियो बारोसो टॉरेस
महिला जूरी ने प्रतियोगियों की सुंदरता के साथ उनके व्यक्तित्व को भी जज किया

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, महिला जूरी ने प्रतियोगियों की सुंदरता के साथ उनके व्यक्तित्व को भी जज किया
यह महिला अपने पुरुष मित्र का समर्थन करने आई थी

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, यह महिला अपने पुरुष मित्र का समर्थन करने आई थी
प्रतियोगिता में जूतों की चमक देखने लायक थी

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, प्रतियोगिता में जूतों की चमक देखने लायक थी
प्रतियोगिता में 'मिस्टर ऐलिगेंस', 'मिस्टर स्माइल्स' और 'मिस्टर शायनेस' भी चुना गया

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, प्रतियोगिता में 'मिस्टर ऐलिगेंस', 'मिस्टर स्माइल्स' और 'मिस्टर शायनेस' भी चुना गया

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>