ब्राज़ील के शहर में तीन दिन में 35 क़त्ल

इमेज स्रोत, AP
ब्राज़ील के शहर मनौस में तीन दिनों में 35 हत्याओं के मामले सामने आए हैं.
मनौस प्रशासन जांच कर रहा है कि शुक्रवार रात से सोमवार सुबह के बीच हुई हत्या का कारण क्या है.
हत्याओं का सिलसिला तब शुरू हुआ जब एक पुलिस सार्जेंट को बैंक के बाहर गोली मार दी गई.
क़त्ल के पीछे कौन?
सुरक्षा अधिकारी आशंका जता रहे हैं कि क़त्ल ड्रग माफ़िया की गैंगवार का नतीजा हो सकते हैं.
हलांकि वो इस बात की आशंका भी व्यक्त कर रहे हैं कि ये सार्जेंट की हत्या का बदला लेने की कोशिश भी हो सकती है और इन घटनाओं के पीछे ख़ुद पुलिस का हाथ हो.

इमेज स्रोत, AFP
अधिकारियों का कहना है कि मारे गए ज्यादातर लोगों की पहचान नशीली दवाओँ के कारोबारियों के रुप में हुई है.
इनमें से कई हत्याएं तो शहर के अलग अलग हिस्सों में एक ही वक्त पर हुईं.
ब्राज़ील में पिछले साल हुए फुटबॉल वर्ल्ड कप की मेज़बानी वाले शहरों में मनौस भी शामिल था.
अगले साल होने वाले ओलंपिक खेलों में फ़ुटबॉल के कई मैचों का आयोजन भी यहां होना है.
<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>














