इस 'फेसबुक' पर 'पाप' मंज़ूर नहीं!

इमेज स्रोत, Getty
- Author, ज़ो क्लेइन्मैन
- पदनाम, टेक्नॉलॉजी रिपोर्टर, बीबीसी न्यूज़
ब्राज़ील के इवेंजेलिकल ईसाइयों के एक समूह ने एक सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट शुरू की है, जिस पर गाली-गलौज या अश्लील सामग्री डालने पर पाबंदी है.
'फेसग्लोरिया' नाम की इस वेबसाइट को पिछले महीने लॉन्च किया गया.
इस वेबसाइट को बनाने वालों का दावा है कि इस वेबसाइट ने अब तक एक लाख से ज़्यादा लोगों को आकर्षित किया है.
लाइक के लिए 'आमेन'

इमेज स्रोत, Getty
इस वेबसाइट पर 600 शब्दों को प्रतिबंधित किया गया है. पोस्ट को पसंद करने के लिए 'आमेन' का बटन रखा गया है.
इसी तरह 2013 में शुरू हुई इस्लामी सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट 'उम्मालैंड' के तीन लाख उनतीस हज़ार सदस्य हैं.
ब्राज़ील की 'फेसग्लोरिया' अभी सिर्फ पुर्तगाली भाषा में उपलब्ध है लेकिन दूसरी भाषाओं में वेबसाइट और मोबाइल ऐप लाने की भी योजना बनाई जा रही है.
दुनिया में रोमन कैथलिक ईसाइयों की संख्या ब्राज़ील में सबसे ज़्यादा है.

इमेज स्रोत, Getty
'समलैंगिकता भी नहीं'
वेबसाइट के डिज़ाइनर अटीला बैरोस ने एएफ़पी को बताया, "फ़ेसबुक पर काफी हिंसा और पोर्नोग्राफ़ी दिखती है. इसलिए हमने सोचा कि हम ऐसी वेबसाइट बनाएं जिसमें ईश्वर के बारे में बात हो, प्रेम और ईश्वर की शिक्षा का प्रचार किया जाए."
"यह नेटवर्क वैश्विक है. हमने अंग्रज़ी और कई भाषाओं में फेसग्लोरी नाम का डोमेन खरीदा था. हम फेसबुक औऱ ट्विटर से मुकाबला करना चाहते हैं."
इस सोशल वेबसाइट पर समलैंगिकता से जुड़ी सामग्री भी डालना प्रतिबंधित है.
वेबसाइट में फेराज़ डी वैस्कॉन्सेलोस के मेयर असिर-दॉस सैन्तॉस ने 16,000 डॉलर का निवेश किया है.

इमेज स्रोत, Getty
'धर्म और तकनीक गूंथे हुए'
प्रोग्रामर जॉन-ग्रैहम-कमिंग ने बीबीसी को बताया कि धर्म और तकनीक कई जगह गूंथे हुए दिखते हैं.
उन्होंने कहा कि,"कई प्रोग्रामिंग लैंग्वेजेज़ में कुछ धार्मिक चिह्न इस्तेमाल होते हैं."
डेवलपर टेरी डेविस ने दस साल लगाकर एक क्रिस्चियन ऑपरेटिंग सिस्टम 'टेंपल ओएस' तैयार किया है.
वे इसे ईश्वर का आधिकारिक मंदिर कहते हैं. इसमें बाइबल के कई उद्धरण और संदर्भ मौजूद हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>














