स्वीडनः आइकिया स्टोर में चाकू से हमला

इमेज स्रोत, EPA
स्वीडन के वेस्तेरास में छुरेबाज़ी की एक घटना में दो लोगों की मौत हो गई है और तीसरा व्यक्ति घायल हुआ है.
वेस्तेरास राजधानी श्टॉकहॉम से क़रीब एक घंटे की दूरी पर है.
पुलिस के मुताबिक हमला आइकिया फ़र्नीचर स्टोर में हुआ है. मारे गए लोग एक पुरुष और एक महिला हैं.
स्थानीय पुलिस प्रमुख पेर एग्रेन ने मीडिया को बताया है कि एक व्यक्ति को गिरफ़्तार किया गया है.
आईकिया के एक प्रवक्ता ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा है कि शॉपिंग सेंटर को बंद कर दिया गया है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>








