बैंकॉक धमाका: दोनों संदिग्धों को छोड़ा गया

बैंकॉक में हुए धमाके को दोनों संदिग्धों को पुलिस ने पूछताछ के बाद छोड़ दिया है. थाई पुलिस ने कहा है कि दोनों को इस मामले में शामिल नहीं पाया गया है.

इन दोनों ने ख़ुद को गुरुवार को पुलिस के सामने पेश किया था.

सोमवार को हुए इस धमाके में 20 लोगों की मौत हो गई थी और दर्जनों लोग घायल हुए थे.

संदिग्ध के तौर पर चिन्हित किए गए दोनों आदमियों ने ख़ुद को पुलिस के हवाले किया था.

दोनों संदिग्ध सीसीटीवी कैमरे की तस्वीरों में धमाकों के बिल्कुल पहले नज़र आए थे.

धमाके के मुख्य संदिग्ध की पुलिस को अब भी तलाश है. पुलिस ने विश्वास जताया है कि मुख्य अभियुक्त अभी थाईलैंड में मौजूद है.

थाई पुलिस के अनुसार इस धमाके में कम से कम 10 लोग शामिल थे और मुख्य संदिग्ध विदेशी है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>करें. आप हमें फ़े<link type="page"><caption> सबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>