बैंकॉक धमाके के पीछे 'नेटवर्क' का हाथ

बैंकॉक का मंदिर

इमेज स्रोत, AFP GETTY

थाईलैंड के पुलिस प्रमुख ने आशंका जताई है कि सोमवार को राजधानी बैंकॉक में हुए धमाके में किसी नेटवर्क का हाथ हो सकता है.

पुलिस प्रमुख सोमियोत पोमपान्मोंग ने समाचार एजेंसी एपी को बताया, "मंदिर में हुए हमले में एक से ज़्यादा आदमी का हाथ था."

सोमवार को बैंकॉक के एक हिंदू मंदिर के पास हुए धमाके में 21 लोगों की मौत हो गई थी. मरने वालों में थाइलैंड के अलावा चीन, हांगकांग, ब्रिटेन और इंडोनेशिया के भी नागरिक थे.

पोमपान्मोंग के मुताबिक़ बैंकॉक धमाके में थाईलैंड के भी नागरिक शामिल हो सकते हैं लेकिन मंदिर में बम रखने वाला मुख्य संदिग्ध विदेशी था या थाई नागरिक, ये अभी कहना मुश्किल है.

संदिग्ध का स्केच

बैंकॉक धमाके का संदिग्ध

इमेज स्रोत, Reuters

सीसीटीवी कैमरे में पीली टी शर्ट पहने मुख्य संदिग्ध नज़र आ रहा है. उसे एक बैग मंदिर में रखते हुए देखा जा सकता है.

कैमरा फुटेज के आधार पर पुलिस ने उसका स्केच जारी किया है.

थाईलैंड के प्रधानमंत्री प्रायुत जन ओचा ने मुख्य संदिग्ध से आत्मसमर्पण की अपील की है और कहा है कि अगर उसने ऐसा नहीं किया तो मुख्य साज़िशकर्ता उसे मार सकते हैं.

इस बीच, धमाके के बाद बुधवार को ये मंदिर फिर से खुल गया. बीबीसी संवाददाता के मुताबिक़ वहां बेहद कम सुरक्षा थी और लोग बिना किसी सुरक्षा जांच के मंदिर में प्रवेश कर पा रहे थे.

<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>