बैंकॉक धमाके का संदिग्ध कैमरे में क़ैद

धमाके का संदिग्ध

इमेज स्रोत, AFP

थाईलैंड की पुलिस बैंकॉक धमाके के सिलसिले में उस संदिग्ध व्यक्ति की तलाश कर रही है जो सीसीटीवी फुटेज में नज़र आया है.

बैंकॉक में दो दिन पहले हिंदू मंदिर के पास बम धमाका हुआ था जिसमें कम से कम 20 लोग मारे गए थे और 120 लोग घायल हुए हैं.

सीसीटीवी कैमरा के इस फुटेज में पीली टी-शर्ट पहने एक व्यक्ति नज़र आया है जिसे इरावान मंदिर में अपना कुछ सामान छोड़ते हुए देखा जा सकता है.

बैंकॉक

इमेज स्रोत, AFP

कुछ अन्य फुटेज में नज़र आया है कि संदिग्ध व्यक्ति मंदिर के भीतर अपनी पीठ से कुछ सामान उतार रहा है और सामान छोड़कर फौरन मंदिर से बाहर निकल गया है.

पुलिस ने इस संदिग्ध व्यक्ति की तस्वीरें जारी कर दी हैं.

थाईलैंड की सरकार के एक प्रवक्ता ने बीबीसी को बताया कि संदिग्ध की पहचान जल्द कर ली जाएगी.

प्रवक्ता का कहना है कि संदिग्ध व्यक्ति थाईलैंड का नहीं लग रहा है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>