बैंकॉकः धमाके से दहला मंदिर फिर खुला

एरवान मंदिर, बैंकॉक

इमेज स्रोत,

थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के जिस इरावान मंदिर में सोमवार को बम विस्फोट हुआ था उसे बुधवार से आम लोगों के लिए फिर खोल दिया गया है.

इस हिंदू मंदिर में हुए विस्फोट में कम से कम 20 लोग मारे गए थे और कई घायल हुए थे.

ये मंदिर थाई बौद्धों में भी बहुत लोकप्रिय है. थाई पुलिस के मुताबिक, इस विस्फोट का प्रमुख संदिग्ध एक नवयुवक है जिसे सीसीटीवी में एक बैकपैक के साथ मंदिर में दाखिल होते हुए देखा गया.

ये युवक अपने बैकपैक के बगैर मंदिर से बाहर निकला. प्रधानमंत्री प्रयुथ चान-ओचा ने कहा है कि थाईलैंड पर ये अब तक का सबसे भयानक हमला था.

मंगलवार को एक और हमले में बैंकॉक के एक घाट पर भी विस्फोटक फेंका गया.

इसमें कोई घायल नहीं हुआ लेकिन अधिकारियों के अनुसार दोनों घटनाएं जुड़ी हो सकती हैं.

पूजा अर्चना शुरू

एरवान मंदिर

इमेज स्रोत,

सोमवार को हुए हमले में मंदिर में स्थित ब्रह्मा की मूर्ति को थोड़ा नुक़सान पहुँचा था.

स्थानीय समय के अनुसार, मंदिर को सुबह आठ बजे खोला गया.

कुछ लोग मंदिर में ब्रह्मा की मूर्ति पर फूल चढ़ाने और अगरबत्ती जलाने के लिए पहुंचे.

बीबीसी संवाददाता के अनुसार वहाँ सुरक्षा के कोई सख्त इंतज़ाम नहीं थे और आम लोग किसी सुरक्षा जांच के बग़ैर मंदिर में घूम रहे थे.

संवाददाता का कहना है कि बुधवार की सुबह ही इलाक़े को पूरी तरह साफ कर दिया गया था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>करें. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)